बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चाकू हमले की कोशिश, CISF की फुर्ती से टली बड़ी घटना

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। एक शख्स चाकू लेकर टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने आया लेकिन…

n6895065211763448476782d6abba2e9a0697f3b8125c3debf1b937a0acc5c976b20f8f79c076827bd0c5a0

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। एक शख्स चाकू लेकर टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने आया लेकिन उसे सीआरपीएफ के जवानों ने मौके पर ही रोक लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहेल अहमद को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह घटना आरोपी और टैक्सी चालकों के बीच किसी विवाद के बाद हुई थी। चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि अहमद टर्मिनल 1 अराइवल एरिया में लंबा चाकू लेकर दौड़ता हुआ ड्राइवरों की ओर बढ़ रहा था।

ASI/Exe सुनील कुमार और उनकी टीम ने समय रहते हमलावर को काबू कर लिया और हथियार बरामद कर किसी को कोई नुकसान होने से पहले ही मामले को नियंत्रण में किया। आरोपी और इसके साथ जुड़े अन्य लोगों को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CISF ने घटना का वीडियो साझा करते हुए जवानों की समय पर कार्रवाई की तारीफ की। पोस्ट में कहा गया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ा अपराध CISF के समय पर हस्तक्षेप से टल गया और आरोपी और उसके साथियों को तुरंत कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।