अल्मोड़ा | राजकीय जिला पुस्तकालय में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुस्तकालय का निरीक्षण किया और विस्तार से जुड़े तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बढ़ती पाठक संख्या और सीमित जगह को देखते हुए डीएम ने साफ कहा कि अब पुस्तकालय के लिए नया भवन तैयार किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित और शांत अध्ययन माहौल उपलब्ध होगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वर्तमान भवन की स्थिति, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और पुस्तकों के रख-रखाव की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि नए भवन के लिए उपयुक्त जगह का चयन कर विस्तृत प्रस्ताव तुरंत तैयार किया जाए, जिसमें बच्चों का सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी और ई-रीडिंग ज़ोन को प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पाठकों से भी बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में पूछा। पाठकों ने समय, सुविधा और साफ-सफाई से जुड़े सुझाव रखे। इसी बीच डीएम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि— पुस्तकालय का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक करने के निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने वालों को बेहतर माहौल देने के लिए हीटर, आरओ पानी, टॉयलेट की नियमित साफ-सफाई जैसी सुविधाएं तुरंत व्यवस्थित की जाएं।
डीएम ने परिसर में रखी पुरानी अलमारियों को हटाने और जल्द ऑक्शन कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने परिसर में सोलर लाइट लगाने और झाड़ियों तथा जंगली घास को हटाने के लिए सफाई अभियान तेज करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर. चंद्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
