राज्य कर विभाग ने फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी पर छापेमारी की, मौके पर 1.75 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया गया

देहरादून में राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सेलाकुई में स्थित एक फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी के…

1200 675 25405197 thumbnail 16x9

देहरादून में राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सेलाकुई में स्थित एक फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी के मुख्यालय और गोदाम पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान कंपनी के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स जब्त किए गए। शुरुआती जांच में करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। मौके पर ही कंपनी ने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये की टैक्स राशि जमा कराई।

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और अपर आयुक्त गढ़वाल अजय कुमार ने टैक्स चोरी के मामलों की जांच के लिए टीम बनाई थी। इस टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि कंपनी ने खरीद बिक्री के रिकॉर्ड में भारी अंतर दिखाया था और गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाकर टैक्स की चोरी की जा रही थी। इसके अलावा ई-वे बिल में दिखाए गए वाहनों ने कभी टोल क्रॉस नहीं किया।

जांच अधिकारी डिप्टी कमिश्नर सुरेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार कर मौके पर टैक्स जमा कराया है। सभी जब्त दस्तावेजों की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी के अलावा कई अन्य कंपनियां भी विभाग की निगरानी में हैं और ऐसे मामलों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।