देहरादून: उत्तराखंड में कल 16 नवंबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने सुरक्षा और तैयारी के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा से एक दिन पहले ही आयोग की टीमें देहरादून और हल्द्वानी के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गईं और कक्षा, वॉशरूम सहित सभी व्यवस्थाओं की पूरी जांच की।
खास बात यह है कि पिछली बार पेपर लीक होने की घटना वॉशरूम से ही सामने आई थी। इस बार इसी को ध्यान में रखते हुए वॉशरूम और आसपास जैमर लगाने के साथ ही परीक्षा कक्षा से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों पर भी कर्मचारियों द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी।
आयोग ने कहा है कि तकनीकी साधनों के अधिक उपयोग के साथ ही परीक्षा केंद्रों की तैयारी पर विशेष नजर रखी जा रही है। राज्य में इस परीक्षा के लिए 26 केंद्र तय किए गए हैं और इसमें 13,080 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगाई जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि टीमों को हर केंद्र पर तैनात किया गया है और परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सभी पुख्ता इंतजामों की जांच की जा रही है।
