जम्मू-कश्मीर नौगाम पुलिस स्टेशन में भारी विस्फोट , 9 की मौत 29 घायल, राहत बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन शुक्रवार देर रात जोरदार विस्फोट की चपेट में आया इस धमाके में पुलिस स्टेशन का एक बड़ा…

1200 675 25401577 thumbnail 16x9 blast

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन शुक्रवार देर रात जोरदार विस्फोट की चपेट में आया इस धमाके में पुलिस स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस हाल ही में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के नमूने निकाल रही थी।

डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि एफआईआर 162/2025 की जांच के दौरान फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रसायन और रीजेंट बरामद किए गए थे यह बरामदगी पुलिस स्टेशन के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखी गई थी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नमूनों को फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था लेकिन इसी दौरान शुक्रवार रात लगभग 11.20 बजे आकस्मिक विस्फोट हो गया इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई जबकि कई अधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलों में एसआईए का एक कर्मी एफएसएल टीम के तीन सदस्य क्राइम सीन के दो फोटोग्राफर मजिस्ट्रेट की टीम के दो राजस्व अधिकारी और टीम से जुड़े एक दर्जी शामिल हैं इसके अलावा आसपास के इलाके के 27 पुलिसकर्मी 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक भी घायल हुए जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है पुलिस स्टेशन की इमारत को भारी नुकसान हुआ है और आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं।

गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच में शामिल सभी एजेंसियां वैज्ञानिक तरीके से काम कर रही हैं बरामद विस्फोटक और रसायन के नमूनों को सुरक्षित तरीके से आगे की जांच के लिए भेजा जा रहा था मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा था इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं कई की हालत नाजुक बताई जा रही है मलबे में अभी भी कई लोग दबे होने की आशंका है राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद अग्निशमन आपातकालीन ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई पुलिस और सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं प्रारंभिक जांच में किसी आतंकी पहलू को नहीं माना गया है और इसे आकस्मिक विस्फोट बताया गया है।