कमलेश्वर इंटर कॉलेज में बाल दिवस की धूम, बच्चों की प्रतिभा ने जीता सभी का दिल

अल्मोड़ा,14 नवंबर 2025राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में बाल दिवस इस बार खास उत्साह और रौनक के साथ मनाया गया। 14 नवम्बर को आयोजित इस आयोजन…

Children's Day celebrated with great enthusiasm at Kamleshwar Inter College; children's talent wins hearts

अल्मोड़ा,14 नवंबर 2025
राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में बाल दिवस इस बार खास उत्साह और रौनक के साथ मनाया गया। 14 नवम्बर को आयोजित इस आयोजन की शुरुआत प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल द्वारा चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यक्रम में भाषण, नृत्य, गीत और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन हुआ। इन गतिविधियों का मकसद बच्चों में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। वरिष्ठ प्रवक्ता रेणुका जोशी ने नेहरू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके प्रेम को सरल भाषा में साझा किया, जिसे छात्रों ने बड़े ध्यान से सुना।

प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने का एक सुनहरा अवसर है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मबल, नेतृत्व और सीखने की भावना मजबूत होती है।

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। शिक्षकों — संगीता पंत, गणेश जोशी, नरेन्द्र सिंह बनकोटी और विशाखा रानी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम में संगीता पंत, गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ. चन्द्र प्रकाश बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, नरेन्द्र सिंह बनकोटी, मनोज कुमार पाठक, विशाखा रानी समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ — चन्द्र शेखर, मनोज जोशी और राम लाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्राओं निशा और शिवानी ने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में किया। समापन पर प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।