दिल्ली धमाके के आरोपी उमर पर बड़ा एक्शन हुआ, पुलवामा में उसका घर ढहा दिया गया

दिल्ली धमाके के आरोपी उमर पर बड़ा एक्शन हुआ, पुलवामा में उसका घर ढहा दिया गया। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जांच तेजी से…

दिल्ली धमाके के आरोपी उमर पर बड़ा एक्शन हुआ, पुलवामा में उसका घर ढहा दिया गया।

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ी, उसी दौरान पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आरोपी उमर मोहम्मद के घर पर कार्रवाई की और उसका पूरा मकान तोड़ दिया। उमर उल नबी के नाम से पहचाना जाने वाला यही वही शख्स था जिसने फरीदाबाद से निकलकर दिल्ली पहुंचकर कार में धमाका किया था। पुलवामा इलाके में उसका घर था, वहीं पुलिस उसके परिवार से लगातार पूछताछ कर रही थी।

इस केस की सबसे बड़ी कड़ी डीएनए से साबित हुई। धमाके वाली कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक हिस्सा मिला था। उसे मौके से उठाया गया, फिर जांच के लिए भेजा गया। बाद में उसकी मां का डीएनए भी लिया गया, दोनों रिपोर्ट मिलते ही यह साफ हो गया कि धमाका उसी ने किया था। उसके कई वीडियो भी मिले थे, एक क्लिप में वह फरीदाबाद बार्डर पार करता दिखा था, एक फुटेज में वह मस्जिद में जाता नजर आया था।

धमाके से पहले फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन पकड़े गए थे। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इसके बाद तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश शुरू हुई थी, लेकिन उस पर हाथ पड़ने से पहले ही वह दिल्ली पहुंचा और धमाका कर दिया। अब इस पूरे नेटवर्क से दस से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि डॉक्टर मुजम्मिल डॉक्टर अदील और डॉक्टर शाहीन ने मिलकर करीब बीस लाख रुपये जुटाए थे। यह रकम उमर को दी गई थी। पैसों को लेकर उमर और मुजम्मिल में झगड़ा भी हुआ था। बाद में इन लोगों ने गुरुग्राम नूंह और आसपास के इलाकों से लगभग तीन लाख रुपये का एनपीके उर्वरक खरीदा था। इसी उर्वरक से आईईडी तैयार हुआ था। सूत्रों का कहना है कि उमर ने अपने साथियों के लिए अलग से सिग्नल ऐप ग्रुप भी बनाया था।

दिल्ली में धमाका उस समय हुआ जब सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन थी। कार में हुए विस्फोट ने आसपास कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया। इस हमले में मरने वालों की संख्या दस से ऊपर जा चुकी है।