ऋषिकेश में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिवपुरी में बने थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटने से एक युवक नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग डर के मारे चीख उठे और पूरे इलाके में हड़कंप फैल गया। बताया जा रहा है कि जंपिंग के वक्त सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की गई थी।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला 24 साल का सोनू कुमार बुधवार को रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए शिवपुरी आया था। उसने थ्रिल फैक्ट्री नाम के एडवेंचर पार्क में बंजी जंपिंग करने का फैसला किया। लेकिन जैसे ही उसने जंप किया अचानक रस्सी टूट गई और वह नीचे जा गिरा। हादसे में सोनू बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
मुनि की रेती थाने के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि फिलहाल घायल युवक की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। अगर शिकायत मिलती है तो कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें रस्सी टूटते ही युवक को टिन की छत पर गिरते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि सोनू एक यूट्यूब व्लॉगर है जो एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ा प्रमोशनल वीडियो शूट करने आया था।
घटना के बाद स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी कंपनी की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एडवेंचर कंपनियों पर किसी तरह की निगरानी नहीं होती और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।
इधर कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जंपिंग पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि बंजी जंपिंग एक जोखिम भरा एडवेंचर गेम है जिसमें बहुत मामूली संभावना रहती है कि कोई हादसा हो जाए। लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाती। फिलहाल पूरी घटना की जांच जारी है।
