देहरादून में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, तीन बड़े बकायेदारों की करोड़ों की संपत्तियां कुर्क,फ्लैट और दफ्तर सील

देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के प्रशासन ने तीन बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल…

देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के प्रशासन ने तीन बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर की गई है। तहसील सदर क्षेत्र में एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने यह कदम उठाया है।

टीम ने राजपुर रोड पर स्थित विसप्रिंग विला में एक बिल्डर का चार बीएचके फ्लैट सील कर दिया है। इस बिल्डर पर तीन करोड़ इकतालीस लाख रुपये का बकाया राजस्व चल रहा था। वहीं एक अन्य बिल्डर के कार्यालय को भी कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है। इस बिल्डर से तैंतीस लाख तिरासी हजार रुपये की वसूली होनी है। इसके अलावा तीसरे बकायेदार का कृष्णा होम राजपुर रोड स्थित फ्लैट भी प्रशासन ने सील कर दिया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कुछ दिन पहले ही सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली के निर्देश दिए थे। उसी के तहत तेरह नवंबर को एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बकायेदारों ने राजस्व जमा नहीं किया है उनकी संपत्तियों की कुर्की की जा रही है। आगे भी ऐसे बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।