रुड़की में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब चलते हुए लोडर पिकअप में अचानक आग लग गई। सड़क पर ही वाहन पलट गया और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी लपटों में ले लिया। मौके पर भगदड़ मच गई। लोग दौड़कर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि किसी के बस में नहीं थी। थोड़ी ही देर में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
घटना देहरादून रोड के गोल चौराहे के पास की बताई जा रही है। पिकअप लंढोरा की ओर जा रही थी। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ड्राइवर आरिफ मलिक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के कुछ ही मिनट बाद गाड़ी से धुआं उठने लगा और फिर उसमें भीषण आग भड़क गई।
आग लगते ही आसपास अफरा तफरी मच गई। सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और फायर कर्मियों ने पाइपों से पानी डालकर लंबे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। वाहन का डीजल टैंक फटने ही वाला था लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई जिससे विस्फोट नहीं हुआ। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया जबकि पिछले टायर और कुछ हिस्सा बचा लिया गया।
घायल चालक को पुलिस ने तुरंत सिविल अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
