अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र से मिलने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे और दोस्ती की मिसाल कायम की। धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डिस्चार्ज होते ही अमिताभ ने खुद कार चलाकर उनसे मिलने का फैसला किया। वीडियो में दिख रहा है कि अमिताभ सादगी से घर के बाहर आए और किसी तरह के दिखावे या सुरक्षा काफिले के बिना धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर यह दृश्य तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अमिताभ के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। 83 वर्षीय अमिताभ की यह सरल मुलाकात दोस्ती की गहराई को दर्शाती है।
दोनों की दोस्ती लगभग पचास साल पुरानी है। उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ‘शोले’ में जय और वीरू के रूप में सबसे यादगार दोस्तियों में गिनी जाती है। अमिताभ और धर्मेंद्र की कैमिस्ट्री ने बॉलीवुड में दोस्ती का एक अलग ही मुकाम बनाया है।
धर्मेंद्र अब घर पर आराम कर रहे हैं। उन्हें कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। परिवार ने सभी से उनकी निजता बनाए रखने की अपील की और बताया कि धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करते हैं। अमिताभ से पहले भी कई सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
