देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। दिल्ली से आई करीब सौ अधिकारियों की टीम 25 वाहनों के काफिले के साथ शहर में पहुंची और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आवासों पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान शहर के कारोबारी वर्ग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई की शुरुआत रेसकोर्स क्षेत्र से हुई, जहां अधिकारियों ने अलग-अलग समूहों में विभाजित होकर कई ठिकानों की जांच की। टीमों ने कारोबारियों के घरों और कार्यालयों में जाकर तिजोरियों, बैंक खातों और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। कई स्थानों से कैश बरामद हुआ, जिसे गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गईं।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई कारोबारी परिवारों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। जिन घरों से गहने मिले, उनके बिलों की जांच की गई और बिना बिल के पाए गए आभूषण जब्त कर लिए गए।
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं, हालांकि किसी विभागीय अधिकारी की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई, उनमें कुछ पहले भी आयकर विभाग की रडार पर रह चुके हैं। दिनभर शहर में इस कार्रवाई से व्यापारियों में भारी बेचैनी रही।
