शादी की खुशियां बनी खौफनाक रात, स्टेज पर दूल्हे पर चाकू से हमला, ड्रोन ने दो किलोमीटर तक ट्रैक किया हमलावर

महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार रात खुशियों का माहौल अचानक अफरा तफरी में बदल गया जब एक शादी समारोह के दौरान मंच पर ही दूल्हे…

n68877408817629543277133008a8013c515a6d79257f3909332c5d6ea0d84ddb66d6effc88bd2c7ca86ad7

महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार रात खुशियों का माहौल अचानक अफरा तफरी में बदल गया जब एक शादी समारोह के दौरान मंच पर ही दूल्हे पर चाकू से हमला हो गया। यह चौंकाने वाली घटना बडनेरा रोड पर स्थित साहिल लॉन में हुई जहां 22 साल के सजल राम समुद्र की शादी चल रही थी। लोग नाच गा रहे थे तभी आरोपी राघो जितेंद्र बख्शी अचानक मंच पर पहुंचा और बिना कुछ कहे दूल्हे पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए। वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला।

इस पूरी घटना का सबसे बड़ा गवाह शादी की वीडियोग्राफी कर रहा ड्रोन कैमरा बना। ड्रोन ऑपरेटर ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत कैमरे का रुख बदल दिया और भागते हुए हमलावर का पीछा करना शुरू कर दिया। ड्रोन ने आरोपी को करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक किया। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि आरोपी एक बाइक पर सवार होकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। SHO सुनील चौहान ने बताया कि यह वीडियो इस पूरे मामले का अहम सबूत है क्योंकि इसमें आरोपी का चेहरा और भागने का रास्ता दोनों साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

जांच में पता चला है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश का नहीं बल्कि डीजे पर नाचने के दौरान हुए मामूली झगड़े का नतीजा था। आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। घायल दूल्हे को तुरंत आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके घाव गहरे हैं लेकिन इलाज मिलने के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

जिस समारोह में लोगों को खुशी मनानी थी वहां अचानक दहशत और खून का मंजर फैल गया। अमरावती पुलिस अब इस सनसनीखेज वारदात के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।