भूटान यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, दिल्ली ब्लास्ट के घायलों का लिया हालचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान दौरे के बाद दिल्ली लौट आए हैं। लौटते ही उन्होंने सीधा अपने आवास जाने के बजाय एलएनजेपी अस्पताल…

n68876023517629415419565bbc81b54006ee21e50f2bfb44c7add13a5eee74b0820d480908b1c8a02a5ba0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान दौरे के बाद दिल्ली लौट आए हैं। लौटते ही उन्होंने सीधा अपने आवास जाने के बजाय एलएनजेपी अस्पताल का रुख किया। यहां उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने घायलों का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल टीम से भी बातचीत की और घायलों के इलाज की स्थिति की समीक्षा की।

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भूटान में अपने संबोधन के दौरान भी यही दोहराया था कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली ब्लास्ट की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एक अहम बैठक भी होने वाली है।