तुर्की की वायुसेना का एक सैन्य विमान जॉर्जिया में हादसे का शिकार हो गया है। मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि अजरबैजान से लौट रहा एयरफोर्स का सी 130 कार्गो प्लेन जॉर्जिया की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने बताया कि जॉर्जिया प्रशासन के साथ मिलकर राहत और जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विमान में कितने लोग सवार थे। कुछ स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में बीस क्रू मेंबर मौजूद थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तुर्की रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि अजरबैजान से उड़ान भरने के बाद हमारा सी 130 विमान जॉर्जिया और अजरबैजान की सीमा के पास गिर गया है। वहीं जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने भी इस हादसे की पुष्टि की है। मंत्रालय ने बताया कि विमान अजरबैजान की सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अंकारा में एक कार्यक्रम के दौरान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है इस दुर्घटना में कम से कम नुकसान हुआ होगा। राष्ट्रपति ने मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और बताया कि तुर्की के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रहे हैं। इस बीच तुर्की के टीवी चैनलों ने कुछ वीडियो जारी किए हैं जिनमें विमान नीचे गिरता दिख रहा है और उसके पीछे सफेद धुएं की लकीर नजर आ रही है।
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में तुर्की के सैनिकों की मौत पर गहरा दुख जताया और बचाव अभियान में मदद का प्रस्ताव रखा है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से गहरे रक्षा संबंध हैं और वे एक दूसरे के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।
सी 130 विमान अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया है। यह विमान 1964 से तुर्की वायुसेना के बेड़े में शामिल है। फिलहाल तुर्की के पास उन्नीस सी 130ई और सी 130बी हरक्यूलिस विमान हैं। पिछले महीने तुर्की रक्षा मंत्रालय ने ब्रिटेन से बारह नए सी 130जे सुपर हरक्यूलिस विमान खरीदने की योजना की घोषणा भी की थी।
