बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंगलवार रात करीब आठ बजे उन्हें डिसऑरिएंटेशन की शिकायत हुई। तबियत ज्यादा खराब होने पर देर रात एक बजे उन्हें जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता घर पर बेहोश हो गए थे। अस्पताल ले जाने से पहले डॉक्टरों से फोन पर सलाह ली गई और दवा दी गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में गोविंदा के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी हुई है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। उनके मैनेजर शशि शिंदे ने कहा कि गोविंदा को चक्कर आया और सिर भारी लगने की शिकायत थी। इसलिए उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट की देखरेख में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं और वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। फिलहाल गोविंदा आराम कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी बेटी टीना अस्पताल में उनके साथ हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा के साथ एक हादसा हुआ था जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल गई थी। गोली उनके पैर में लगी थी और उन्हें उसी वक्त क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने एक घंटे की सर्जरी कर गोली निकाली थी। उस वक्त उन्होंने बताया था कि सुबह पांच बजे रिवॉल्वर हाथ से गिर गई और अचानक चल पड़ी। इससे वह खुद हैरान रह गए थे।
