भैरवाष्टमी पर खुटकुणी भैरव मंदिर में होगा भंडारा, पूर्व संध्या पर रोशनी ने जगमगाया मंदिर

अल्मोड़ा: काल भैरवाष्टमी(भैरवाष्टमी) कल यानि बुधवार को मनाई जा रही है।कल दिनांक 12 नवंबर ( बुधवार) को अल्मोड़ा नगर के प्राचीन खूँटकुणी भैरव मन्दिर में…

Screenshot 2025 1111 192511



अल्मोड़ा: काल भैरवाष्टमी(भैरवाष्टमी) कल यानि बुधवार को मनाई जा रही है।
कल दिनांक 12 नवंबर ( बुधवार) को अल्मोड़ा नगर के प्राचीन खूँटकुणी भैरव मन्दिर में पूजन एंव विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा


इसके लिए आयोजक मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर को बिजली की लड़ियों से सजाया गया है, आयोजकों के अनुसार सुबह पूजा अर्चना और भोग लगाने के अनुष्ठान परंपरा के बाद प्रात: 11:30 बजे से महाभण्डारे की शुरुआत‌ होगी जो शाम तक जारी रहेगी।