हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह खबर तेजी से फैलने लगी कि धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल ने खुद सामने आकर इस बात को पूरी तरह झूठ बताया। ईशा ने कहा कि उनके पिता का निधन नहीं हुआ है। वह फिलहाल स्थिर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत खराब बताई जा रही है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। रविवार को जब उनकी हालत बिगड़ी तो शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई फिल्मी सितारे अस्पताल पहुंचे थे।
हेमा मालिनी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस तरह की अफवाहों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं है। कोई भी जिम्मेदार चैनल इस तरह की झूठी खबर कैसे चला सकता है जब व्यक्ति इलाज करा रहा हो और स्वस्थ हो रहा हो। परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।
वहीं ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा कि कुछ मीडिया संस्थान बिना पुष्टि के गलत खबरें फैला रहे हैं। उनके पिता स्थिर हैं और स्वस्थ होने की राह पर हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और पापा के जल्दी ठीक होने की दुआ करें।
इन बयानों के बाद धर्मेंद्र के चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर फैंस अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
