भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है। सोमवार को जब उनके फैन ने उनके अकाउंट royalnavghan को सर्च किया तो वह नहीं मिला। ब्राउजर में लिंक डालने पर प्रोफाइल लिंक ब्रोकन का मैसेज दिखा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है क्योंकि इसी वक्त जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने की चर्चा भी जोरों पर है।
पिछले कुछ दिनों से यह खबर चल रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी ट्रेड डील हो सकती है जिसमें संजू सैमसन के बदले जडेजा का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सीएसके ने संजू को लेने के बदले जडेजा को राजस्थान भेजने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि इस पूरे मामले पर न तो चेन्नई सुपर किंग्स और न ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।
इसी बीच जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिएक्टिवेट हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। यह साफ नहीं है कि उन्होंने खुद अकाउंट बंद किया है या कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई है। अब तक न तो जडेजा ने कुछ कहा है और न ही इंस्टाग्राम या मेटा की ओर से कोई जानकारी दी गई है।
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। साल 2008 में 19 साल की उम्र में वह शेन वॉर्न की कप्तानी वाली उस टीम का हिस्सा थे जिसने पहला आईपीएल खिताब जीता था। 2009 में भी वह राजस्थान की टीम में रहे लेकिन 2010 से पहले मुंबई इंडियंस से डील करने की कोशिश के कारण उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। बैन के बाद 2011 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स टीम जॉइन की।
इसके बाद जडेजा 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और तब से उनका सफर इसी टीम के साथ चल रहा है। चेन्नई के दो साल के बैन के दौरान भी वह फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे और वापसी के बाद उन्होंने टीम को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। 2022 में जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी तब जडेजा ने टीम की कमान संभाली थी लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।
पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। जडेजा ने आईपीएल में अब तक 254 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 143 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट पर 16 रन का रहा है। 2023 का फाइनल उनके करियर का सबसे यादगार पल माना जाता है जब आखिरी ओवर में उन्होंने चेन्नई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई थी। उस सीजन में उन्होंने 20 विकेट लिए थे और आईपीएल 2025 में दो अर्धशतकों के साथ 301 रन बनाए थे।
