नौकरी बदलते ही PF ट्रांसफर का झंझट खत्म, 2025 से खुद-ब-खुद नए अकाउंट में जाएगा पैसा।
अब नौकरी बदलने पर अपने पुराने PF अकाउंट का पैसा ट्रांसफर कराने की चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि साल 2025 से यह काम अपने आप होने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नया ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस सिस्टम के लागू होते ही जैसे ही कोई कर्मचारी नई नौकरी जॉइन करेगा, उसका पुराना PF बैलेंस अपने आप नए एम्प्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
पहले कर्मचारियों को PF ट्रांसफर के लिए Form-13 भरना पड़ता था। पुराने और नए दोनों एम्प्लॉयर से वेरिफिकेशन के बाद ही पैसा ट्रांसफर होता था, जो कई बार महीनों तक लटक जाता था। इस वजह से लाखों क्लेम लंबे समय तक पेंडिंग रहते थे, और कर्मचारियों को ब्याज का नुकसान होता था। लेकिन अब यह झंझट पूरी तरह खत्म होने जा रहा है।
EPFO के अधिकारियों के अनुसार, यह नया सिस्टम पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस होगा। ट्रांसफर प्रक्रिया UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के आधार पर अपने आप पूरी हो जाएगी, जिससे फर्जीवाड़े की संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी। EPFO का अनुमान है कि इस सुविधा से देशभर में करीब 10 करोड़ कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।
ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम से मिलने वाले फायदे।
नए सिस्टम के लागू होने के बाद कर्मचारियों को सबसे बड़ा फायदा समय की बचत के रूप में मिलेगा। अब किसी भी फॉर्म या दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी, और ट्रांसफर प्रक्रिया कुछ ही दिनों में अपने आप पूरी हो जाएगी। PF खाते पर ब्याज भी लगातार मिलता रहेगा, जिससे किसी तरह का वित्तीय नुकसान नहीं होगा। रिटायरमेंट के समय सारी रकम एक ही जगह मिलने से फाइनेंशियल मैनेजमेंट भी आसान होगा। खासकर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए यह सिस्टम बेहद राहत भरा साबित होगा।
