बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रविवार शाम बेस अस्पताल के नजदीक सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने कंबल में…

WhatsApp Image 2025 11 09 at 7.31.44 PM.jpeg

रविवार शाम बेस अस्पताल के नजदीक सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने कंबल में लिपटे शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कोतवाल सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। वह काली टी-शर्ट और कच्छा पहने हुए था और शव पर कंबल डाला गया था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।

कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया जा चुका है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस मृतक की पहचान और मौत की वजह जानने में पूरी तरह जुटी हुई है।