कोतवाली इलाके के मेहूंवाला खालसा में मधुमक्खियों के झुंड ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब सुरेश नेगी के घर के पास लगे पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता किसी शरारती व्यक्ति ने पत्थर फेंक कर छेड़ दिया। गुस्साई मधुमक्खियां तुरंत हमला करने लगीं और आसपास मौजूद लोगों को काटने लगीं।
हमले में सुरेश नेगी, उनकी पत्नी लक्ष्मी नेगी और पुत्र हर्ष नेगी के साथ-साथ दिव्यांशु और कुलदीप भी घायल हुए। कुलदीप ने खुद को बचाने की कोशिश की और उस पर केवल हल्का हमला हुआ। अन्य चार घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से सुरेश नेगी, लक्ष्मी नेगी और हर्ष नेगी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीनों का लेहमन अस्पताल में उपचार जारी है।
सुरेश नेगी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की शरारत से मधुमक्खियों को परेशान न किया जाए, क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है। अधिकारियों ने भी आसपास के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
