मेरठ में फिर सौरभ हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, बाद में रची गुमशुदगी की कहानी

मेरठ में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने ही पति…

n688200035176259910156558a5f6b5c0221d4e8af5dfc0c63c8e458af0a05f8c8d8e67b421dcba8b598a34

मेरठ में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश रच डाली। राजमिस्त्री पति की हत्या का पूरा प्लान उसने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर बनाया। पहले पति को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया गया, फिर गला दबाकर उसे गंगनहर में फेंक दिया गया। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला 32 साल का अनिल कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी शादी आठ साल पहले काजल नाम की महिला से हुई थी। दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं। मगर दो साल पहले काजल की मुलाकात अपने पड़ोसी आकाश से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब गांव वालों ने इन्हें कई बार साथ देखा तो पंचायत भी हुई लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं हुए।

अनिल को जब अपनी पत्नी के रिश्ते की भनक लगी तो उसने काजल के घर से बाहर निकलने और आकाश से मिलने पर रोक लगा दी। लेकिन काजल ने ये बात अपने प्रेमी को बताई और दोनों ने अनिल को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। 25 अक्टूबर की रात काजल ने अनिल के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह बेहोश हो गया तो काजल ने अपने प्रेमी आकाश और उसके साथी बादल को बुला लिया। तीनों ने मिलकर अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवालखास गंगनहर की ओर निकल गए। वहां पहुंचकर काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला दबाया लेकिन जब वह पूरी तरह नहीं मरा तो उसे जिंदा ही नहर में फेंक दिया।

अगले दिन काजल ने अपने पति की गुमशुदगी का नाटक रचा और परिवार को भ्रमित करने के लिए रोना-धोना शुरू कर दिया। एक दिन बाद अनिल के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन मामला तब खुला जब पांच नवंबर को शक के आधार पर काजल और आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बादल को भी गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा और नींद की गोलियां बरामद कर ली हैं। नहर में सर्च अभियान चलाकर पुलिस अब अनिल के शव की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काजल और उसके प्रेमी के रिश्ते को लेकर गांव में पहले से चर्चा थी। जब पति ने पाबंदी लगाई तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। वारदात के बाद भी प्रेमी रात में काजल के घर पर ही रहा और सुबह वहां से भाग गया। यह सनसनीखेज मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।