वंदे मातरम् के 150 वर्ष: जीआईसी बसर में देशभक्ति की गूंज

हवालबाग। रा.इ.का. बसर ब्लॉक हवालबाग में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ…

150 Years of Vande Mataram: Echoes of patriotism at GIC Basar

हवालबाग। रा.इ.का. बसर ब्लॉक हवालबाग में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षक दीप चन्द्र पाण्डे द्वारा वंदे मातरम् के इतिहास और आज़ादी के आंदोलन में इसकी भूमिका पर जानकारी साझा करने से हुई।

उन्होंने कहा कि यह गीत केवल शब्दों का मेल नहीं, बल्कि देश के स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। इसके बाद प्रधानाचार्या चन्द्रकला वर्मा के नेतृत्व में पूरे विद्यालय परिवार ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सस्वर गायन किया। गायन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से भर उठा।


कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं ममता राना, हेमलता भट्ट, चम्पादेवी, अनन्ता जोशी, रेनू बिष्ट, ममता दुर्गापाल, सुनीता, ज्योति भारती, कल्पना पाण्डेय तथा कार्यालय कर्मी पूरन सिंह कार्की उपस्थित रहे।
विद्यालय के 68 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की।