ओडिशा की युवती की हत्या मामला: आरोपी अमित सिंह को जेल भेजा गया, भाई सुमित की तलाश में दबिश जारी

ओडिशा की युवती की हत्या मामला: आरोपी अमित सिंह को जेल भेजा गया, भाई सुमित की तलाश में दबिश जारी रुद्रपुर में ओडिशा की युवती…

IMG 20251030 154324

ओडिशा की युवती की हत्या मामला: आरोपी अमित सिंह को जेल भेजा गया, भाई सुमित की तलाश में दबिश जारी

रुद्रपुर में ओडिशा की युवती सृष्टि शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस उसके भाई और सहआरोपी सुमित सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लालपुर में किराए पर रह रही सृष्टि शर्मा की हत्या उसके मकान मालिक के बेटे अमित सिंह ने गला दबाकर कर दी थी। जब सृष्टि से परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो बुधवार को उसका फुफेरा भाई अमृत कुमार दोस्तों के साथ लालपुर पहुंचा। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अमित की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पूछताछ में सच सामने आ गया।

अमित सिंह ने अपने भाई सुमित के साथ मिलकर सृष्टि के शव को चादर में लपेटकर उसमें पत्थर बांध दिए और बडौर नदी में फेंक दिया। सबूत मिटाने के लिए अमित ने हत्या के समय पहने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धो डाला, लेकिन पुलिस ने कपड़े व मशीन दोनों बरामद कर लिए।

गुरुवार शाम सृष्टि के पिता भी रुद्रपुर पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव से बदबू आने पर रात में ही शमशान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ने मृतका के पिता से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि फरार आरोपी सुमित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और दोनों आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।