गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यहां एक महिला ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश की, लेकिन उसका फिल्मी प्लान उसी पर भारी पड़ गया। जिस चालाकी से उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, उसी के बाद जो हुआ, वो लोगों के चेहरे पर हंसी छोड़ गया।
दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला एक ग्राहक बनकर ज्वेलरी की दुकान में दाखिल होती है। शुरू में वह आराम से दुकानदार से गहने दिखाने को कहती है और काफी देर तक डिजाइन देखती रहती है। तभी मौका पाते ही वह अपने पर्स से लाल मिर्च पाउडर निकालती है और दुकानदार की आंखों में झोंक देती है। उसका इरादा था कि दुकानदार कुछ देर तक कुछ नहीं देख पाएगा और इस बीच वह सोने के गहने लेकर फरार हो जाएगी।
लेकिन कहानी ने यहीं अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। दुकानदार की आंखों में जलन तो हुई, मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। कुछ सेकंड के लिए पीछे हटने के बाद उसने खुद को संभाला और तुरंत महिला को दबोच लिया। गुस्से में आकर उसने महिला को करीब 18 थप्पड़ जड़ दिए और दुकान से बाहर निकलने नहीं दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दुकानदार की हिम्मत और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाकिया लहजे में लिखा कि “ये हुई न असली जेंडर इक्वालिटी”, वहीं कुछ ने कहा कि “ऐसी बराबरी समाज में होनी ही चाहिए।”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि वह पहले भी कई दुकानों में चोरी की कोशिश कर चुकी है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जबकि सोशल मीडिया पर लोग दुकानदार की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
