देहरादून में इस बार राज्य स्थापना दिवस कुछ अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के गठन को पूरे पच्चीस साल पूरे हो चुके हैं। सरकार इसे रजत जयंती वर्ष के तौर पर मना रही है। एक नवंबर से ही पूरे प्रदेश में तरह तरह के आयोजन चल रहे हैं। अब नौ नवंबर को इसका मुख्य कार्यक्रम एफआरआई देहरादून में होने जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करेंगे।
एफआरआई परिसर में तैयारियां दिन रात चल रही हैं। मैदान से लेकर मंच तक हर कोना सजा दिया गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय खुद हर तैयारी पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब नब्बे फीसदी काम पूरे हो चुके हैं। अब बस अंतिम रूप देने का काम बाकी है जो कल तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस समारोह में उत्तराखंड की पच्चीस साल की विकास यात्रा को दिखाने के लिए खास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें उन लोगों की झलक भी होगी जिन्होंने राज्य को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे कर्मयोगियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश से आए लोगों को वे संबोधित भी करेंगे। अनुमान है कि इस ऐतिहासिक मौके पर करीब पचहत्तर हजार से एक लाख लोग शामिल होंगे।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एफआरआई के पांच सौ मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दायरे में आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दिन निकलने से पहले तय किए गए रूट प्लान को जरूर देख लें ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
देहरादून में इस रजत जयंती समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। सरकार इसे यादगार बनाने की पूरी तैयारी में है ताकि आने वाले वक्त में यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो सके।
