उड़ीसा की रहने वाली 23 साल की युवती सृष्टि शर्मा की हत्या का मामला सामने आया है। लालपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स में इंटर्नशिप कर रही सृष्टि करियर बनाने की तैयारी कर रही थी। वह भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के पीछे मकान मालिक कामेश्वर सिंह के घर में किराए के कमरे में रह रही थी। मंगलवार दोपहर से उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार ने मकान मालिक से जानकारी लेने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी पत्नी सरोज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में आपरेशन में व्यस्त हैं।
सृष्टि का फुफेरा भाई अमृत कुमार और उसके मित्र सूरज व मनीष बुधवार को लालपुर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मकान मालिक के पुत्र अमित कुमार की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने सृष्टि को मारकर शव को चादर में लपेटा और उसमें ईंट व पत्थर डालकर बडौर नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने अमित की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मॉर्चरी भेज दिया। मामले में पुलिस अमित कुमार को गिरफ्तार कर अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी के तहत की जाएगी।
