जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता : देव, मयंक व अभिजीत ने पाया प्रथम स्थान

अल्मोड़ा: राज्य स्थापना रजत जयंती 2025 के तहत जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह प्रतियोगिता पीएमश्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय…

Screenshot 2025 1106 143102



अल्मोड़ा: राज्य स्थापना रजत जयंती 2025 के तहत जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह प्रतियोगिता पीएमश्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर उधम सिंह नगर में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर कुंवर सिंह रावत, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे एव माधवेन्द्र सारस्वत द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के 7 ब्लॉकों से 10 टीमों के (प्रत्येक विद्यालय से 3 छात्र) 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा ली गई जिसमें उत्तीर्ण कुल 6 टीमों को अगले राउंड हेतु क्वालीफाई किया गया। इन 6 टीमों के द्वारा अगली प्रतियोगिता का चरण प्रारंभ हुआ।


प्रथम स्थान टीम पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर सितारगंज के देव विश्वास, मयंक विश्वास व अभिजीत विश्वास ने प्राप्त किया।
‌द्वितीय स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के धीरज नयाल, दीपक कुमार व तरुण सिंह ने प्राप्त किया।
तृतीय स्थान पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर के आलोक कुमार, सुभान फर्जद व प्रिंस सैनी ने प्राप्त किया।


अब प्रथम स्थान प्राप्त टीम राज्य सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2025 में 25 एवं 26 नवंबर को सी आई एम एस इंस्टिट्यूट कुआंवाला देहरादून में जिला समन्वयक के साथ प्रतिभाग करेंगे।
स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त अतिथियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।


इस कार्यक्रम की जिला समन्वयक श विनीता जगदीश चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए उत्तराखंड राज्य की 25 वीं रजत जयंती समारोह पर अपने विचार रखे गए साथ ही सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता की रूपरेखा व नियमों से अतिथियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने राज्य स्थापना में उत्तराखंड राज्य के समस्त लोगों का का आभार व्यक्त किया। राज्य निर्माण में सभी के योगदान को याद किया। विशिष्ट अतिथि कुंवर सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को अपना अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र शर्मा, क्विज संचालन भुवन चंद्र जोशी द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में भरत सिंह सह समन्वयक, माधवेंद्र सारस्वत प्रधानाचार्य, आमोद सक्सेना प्रधानाचार्य, किशोर कुमार गरसारी प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा प्रधानाचार्य डॉव्हरीश चंद्र शुक्ल प्रवक्ता डायट राजपति बिंदपी डी सिंह विपिन कुमार गुप्ता कृष्ण राम आर्य, यतेंद्र यादव इंदिरा ग्वासकोटी. विनीत दुबे पूजा बत्रा, अंकित पाण्डे आदि उपस्थित थे