अमेरिका के केंटकी में भयानक विमान दुर्घटना, टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद गिरा कार्गो प्लेन, चार लोगों की मौत, ग्यारह घायल

अमेरिका के केंटकी में मंगलवार शाम एक भयानक हादसा हो गया। लुईविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपीएस कार्गो प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही…

n687792634176241091899933e90810fdd1dc4f704631d4d9ba116a11cb113787105dde1d275d51d28d3251

अमेरिका के केंटकी में मंगलवार शाम एक भयानक हादसा हो गया। लुईविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपीएस कार्गो प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद धराशायी हो गया। इस भीषण हादसे में तीन क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। जैसे ही विमान जमीन से टकराया आग की तेज लपटें उठने लगीं और कुछ ही मिनटों में आसपास के इलाकों तक फैल गईं। बताया जा रहा है कि विमान में करीब ढाई लाख गैलन ईंधन था जिसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैली और बुझाने में काफी वक्त लगा।

संघीय उड्डयन प्रशासन एफएए के मुताबिक यूपीएस एमडी-11 विमान केंटकी के लुईविल एयरपोर्ट के पास टेकऑफ के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए के बयान के अनुसार यह उड़ान संख्या 2976 थी जो स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे के बाद हादसे का शिकार हुई। विमान होनोलूलू के डैनियल के इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था। फिलहाल एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड एनटीएसबी मिलकर इस हादसे की जांच कर रहे हैं। एनटीएसबी ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है और जांच शुरू कर दी गई है।

लुईविल एयरपोर्ट के जन सूचना अधिकारी जोनाथन बिवेन ने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि ग्यारह लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से मंगलवार रात की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

बिवेन ने कहा कि जो यात्री आज रात या कल एसडीएफ एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हैं वे अपनी उड़ानों की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। जांच पूरी होने तक कुछ उड़ानों में बदलाव की संभावना है इसलिए यात्रियों को अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।