उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटी एक युवक से बात करती थी। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया और रोजा थाना पुलिस को आरोपी को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि मृतका का नाम रूबी था जिसकी उम्र 17 साल थी। उसके पिता नूर मोहम्मद घर पर ही रहते थे। परिवार में बेटा कुर्बान और बहू सलमा भी साथ रहते हैं। घटना वाले दिन कुर्बान काम पर चला गया था और बहू कपड़े धोने बाहर गई थी। इसी दौरान रूबी अपने कमरे में एक युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी।
पिता ने जब बेटी को देखा तो उसने टोका लेकिन रूबी ने फोन नहीं रखा। इसी बात पर नूर मोहम्मद आपा खो बैठा और घर में रखी लाठी उठाकर बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गुस्से में उसने गला दबाने की भी कोशिश की। कुछ ही देर में रूबी ने दम तोड़ दिया।
शोर सुनकर बहू सलमा घर में पहुंची तो उसने देखा कि रूबी फर्श पर पड़ी है और ससुर के हाथ में डंडा है। जब सलमा ने सवाल किया तो आरोपी बोला कि जो किया सही किया और खुलेआम कहा कि उसने ही बेटी की जान ली है।
बहू ने पुलिस को बताया कि रूबी का व्यवहार ठीक नहीं था। वह अक्सर पिता से बहस करती थी और कहती थी कि तुम हमारे पिता नहीं हो हम जो चाहेंगे वही करेंगे। वह गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी और उससे अक्सर बात करती थी। भाई कुर्बान ने दोनों की शादी की बात तक तय कर दी थी और परिवार के बाकी लोग भी राजी थे लेकिन नूर मोहम्मद इस रिश्ते के खिलाफ था। रूबी ने भी साफ कह दिया था कि वह उसी से शादी करेगी चाहे कुछ भी हो जाए।
पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि रूबी कई लोगों से बात करती थी और पिता को यह बात पसंद नहीं थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिता द्वारा बेटी की हत्या की सूचना मिलने के बाद टीमें गठित की गई हैं और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
