बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर हुआ है, जो देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक माना जाता है। टक्कर के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे प्रशासन ने मेडिकल यूनिट और इंजीनियरिंग टीम को भी घटनास्थल पर भेजा है ताकि ट्रैक को जल्द बहाल किया जा सके।
गौरतलब है कि बिलासपुर रेल मंडल में पिछले कुछ सालों में कई हादसे हो चुके हैं। मई 2025 में रायपुर स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जबकि नवंबर 2024 में भनवारटंक स्टेशन के पास 22 डिब्बों के डिरेल होने से अप और डाउन ट्रैक बाधित हुआ था। बार-बार हो रहे ऐसे हादसों ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
