भारत बना महिला विश्व कप चैंपियन,बीसीसीआई और आईसीसी ने मिलकर दिए इक्यानवे करोड़ रुपये के इनाम

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बावन रन से हराकर पहली बार विश्व कप का…

n6876125351762239442438a97d9912327f8aac6b2d1c2ae4268ce76157105434f58f0dcac1d5f9382719f8

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बावन रन से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में दो सौ अट्ठानवे रन बनाए सात विकेट खोकर। शफाली वर्मा ने शानदार सतासी रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने अठावन रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो सौ छियालिस रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत महिला विश्व कप जीतने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड यह खिताब जीत चुके हैं।

इस टूर्नामेंट का कुल इनामी पूल तेहरह दशमलव आठ आठ मिलियन डॉलर यानी करीब एक सौ तेईस करोड़ रुपये रखा गया था। यह रकम पिछले महिला विश्व कप से चार गुना ज्यादा थी और पुरुष विश्व कप से भी अधिक रही। भारतीय टीम को चैंपियन बनने पर चार दशमलव चार आठ मिलियन डॉलर यानी करीब चालीस करोड़ रुपये मिलेंगे। उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को करीब बीस करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को दस दस करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ को इक्यावन करोड़ रुपये के विशेष इनाम की घोषणा की है। यह कदम महिला क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और कहा कि महिला टीम ने उन्नीस सौ तिरासी की पुरुष विश्व कप जीत की यादें ताजा कर दी हैं। उनका कहना था कि इस जीत से महिला क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी।

भारत की यह जीत न सिर्फ महिला क्रिकेट के लिए बल्कि पूरे देश के खेल इतिहास में एक यादगार पल बन गई है। भारतीय बेटियों ने साबित कर दिया है कि मेहनत और हौसले से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। इस जीत से महिला क्रिकेट का भविष्य और भी उज्जवल दिखाई दे रहा है।