क्या आप जानते हैं कि गोविंदा का अफेयर चल रहा है इस मशहूर एक्ट्रेस से? कैमरे पर पत्नी सुनीता ने कहा – रंगे हाथ पकड़ा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा भले ही अब इन दिनों फिल्मों में काम नहीं कर रहे लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों…

n687603039176223105874912864a1ef87fd4c1220fd85571b1ab01f043e8dc82b9e4ae6dcae40dd4d22db5

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा भले ही अब इन दिनों फिल्मों में काम नहीं कर रहे लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंद से जुड़े अफवाहों को लेकर प्रतिक्रिया भी दी थी।

कुछ महीना पहले खबर आई थी कि गोविंदा का 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस मामले में सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि “मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह बात सुनी है, लेकिन जब तक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लेती या उन्हें रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, तब तक मैं कुछ भी घोषित नहीं कर सकती।

मैंने सुना है कि वह एक मराठी एक्ट्रेस हैं।” सुनीता ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने अपने पति को परिवार पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि यह सब करने की उम्र नहीं है क्योंकि अब अपनी बेटी की शादी और बेटे यश के करियर के बारे में उन्हें सोचना चाहिए लेकिन जब तक मैं खुद कुछ नहीं कहती किसी भी बात पर विश्वास ना करें। मैं हमेशा सच बोलती हूं और मुझसे झूठ नहीं बोला जाता।


पॉडकास्ट के दौरान सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने बच्चों टीना और हर्षवर्धन के साथ एक 4BHK फ्लैट में रहती हैं, जबकि गोविंदा अलग रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पति से एक 5BHK फ्लैट की मांग की है। इसी बातचीत में सुनीता ने यह भी कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थिति में वह अपने फैसले खुद ले सके।