हवालबाग (अल्मोड़ा): ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग में स्वर्गीय हीरालाल साह, श्रीमती राजेश्वरी साह एवं भास्कर प्रसाद साह की पावन स्मृति में बच्चों को शिक्षण सहायक सामाग्री वितरित की गई।
इस मौके पर श्रद्धांजलि एवं प्रेरणा समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में स्वर्गीय भास्कर प्रसाद साह के सुपुत्र हेम चन्द्र साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीरज पंत तथा अशोक पंत जी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हेम चन्द्र साह ने कहा कि “शिक्षा ही जीवन का सच्चा धन है, और इसे निष्ठा से अर्जित करने वाला ही समाज में सम्मान प्राप्त करता है।”
उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि और सामग्री अपने माता-पिता स्वर्गीय हीरालाल साह, स्वर्गीय राजेश्वरी साह तथा बड़े भाई स्वर्गीय भास्कर प्रसाद साह की स्मृति में प्रदान की।
साहित्यकार नीरज पंत ने विद्यार्थियों को पठन-पाठन एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रहने का आह्वान किया और उनके सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग का भरोसा दिलाया।
अशोक पंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यालय जीवन ही भविष्य की मजबूत नींव है, अतः विद्यार्थियों को हर अवसर का सदुपयोग करना चाहिए।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पंत ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और प्रेरणा के स्रोतों से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोविन्द कुमार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण हेम सती, पीयूष धौनी, रजत मेहता, रश्मि पंत, गीता नेगी, गीता मुस्यूनी, ममता जोशी, लता नेगी, अंजलि आर्य, विमला मेहता एवं भगवती देवी सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
