पीएम मोदी पहुंचे X पर चौथे स्थान पर, फॉलोअर्स में जस्टिन बीबर और रिहाना को पछाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया भर में चर्चा में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अब उन मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़…

n687323996176217128039953f7b0588187fa46739b64358d7976a756921fc7c4125532f41ae6cfa5fbb7a1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया भर में चर्चा में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अब उन मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है जिनका नाम वैश्विक स्तर पर गूंजता है। प्रधानमंत्री मोदी अब एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की टॉप पांच सूची में शामिल हो गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक मोदी के एक्स पर करीब 10 करोड़ 90 लाख फॉलोअर्स हैं। इस वजह से वे अब दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पीछे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर हैं जिनके लगभग 10 करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं उनसे आगे केवल तीन नाम हैं एलन मस्क बराक ओबामा और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो।

मोदी इस वक्त दुनिया के उन नेताओं में सबसे ऊपर हैं जो अपने पद पर रहते हुए इतने बड़े स्तर पर फॉलो किए जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस लिस्ट में एकमात्र और नेता हैं जो टॉप दस में जगह बनाए हुए हैं। बाकी के नामों में टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी जैसी बड़ी हस्तियां भी हैं।

साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया था। तीन साल में उनके फॉलोअर्स की संख्या में करीब 3 करोड़ का इजाफा हुआ था। उस वक्त उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि वे इस मंच पर लोगों के साथ संवाद बहस और विचार साझा करना पसंद करते हैं। साथ ही जनता के आशीर्वाद और रचनात्मक आलोचनाओं को भी उतनी ही अहमियत देते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। वे अपने एक्स अकाउंट से सरकार की नीतियों सार्वजनिक कार्यक्रमों और राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी बातें साझा करते हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नेताओं से भी सीधे जुड़ते हैं।

इंस्टाग्राम पर भी प्रधानमंत्री मोदी का जलवा कम नहीं है। वहां उनके 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिससे वे दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं।

अक्टूबर 2025 तक एक्स पर एलन मस्क पहले स्थान पर हैं। दूसरे पर बराक ओबामा तीसरे पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और चौथे पर नरेंद्र मोदी। इसके बाद जस्टिन बीबर डोनाल्ड ट्रंप रिहाना और कैटी पेरी जैसे नाम आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह रिकॉर्ड फिर साबित करता है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है।