उत्तराखंड में विवाहिता की सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। खटीमा में एक महिला की हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक के बैग में बांधकर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में फेंक दिया गया था।
बदबू बहुत ज्यादा आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया शिनाख्त कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष के लोगों को दे दिया गया।
महिला का विवाह करीब 8 महीने पहले बरेली निवासी युवक से हुआ था और वह अपने माइक में कुछ दिन पहले ही आई थी। बताया जा रहा है कि रात को ग्राम खेतलखंडा खाम से लगे रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में कट्टे से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने जब बैग को खोल तो उसमें महिला का शब्द मिला मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की।
शव की पहचान खटीमा पकड़िया निवासी 25 वर्षीय सुनीता पत्नी आनंद तोमर के रूप में हुई। बताया गया कि सुनीता की शादी करीब आठ माह पहले शाहजहांपुर रोड, बरेली निवासी आनंद तोमर से हुई थी। कुछ समय पहले वह मायके आई थी।
पोस्टमार्टम के बाद माइक के पक्ष के लोगों ने सब का अंतिम संस्कार कर दिया चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसलिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोगों को सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार दिया। वहीं मामले में मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। ऐसे में महिला की हत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
