उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को एक सत्र को संबोधित करेंगी। यह दूसरी बार है जब राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति का मार्गदर्शन मिलेगा।
इससे पहले 18 मई 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विशेष सत्र का संबोधित किया था। इस बीच रविवार को विधानसभा भवन के सभागार में हुई विधानसभा के कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के एजेंडे पर मुहर लगाई गई।
विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र का एजेंडा तय किया गया।
विधानसभा के अध्यक्ष का कहा कि विशेष सत्र में सोमवार को सुबह राष्ट्रपति का संबोधन होगा। इसके बाद दोपहर में तीन बजे से सत्र के आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
सत्र में राज्य की 25 साल की यात्रा और आगे के विजन पर चर्चा होगी। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ व खजानदास उपस्थित रहे। कांग्रेस की ओर से कोई सदस्य उपस्थित नहीं रहा।
