उत्तराखंड रजत जयंती सप्ताह ,अल्मोड़ा के DM अंशुल सिंह के नेतृत्व में पूरे जनपद में चला बृहद स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा, 3 नवम्बर 2025 उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह” के अंतर्गत…

Uttarakhand Silver Jubilee Week: A massive cleanliness campaign was conducted throughout the district under the leadership of Almora DM Anshul Singh.

अल्मोड़ा, 3 नवम्बर 2025

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह” के अंतर्गत आज पूरे जनपद में एक विशाल स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अभियान के लिए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र, स्कूल परिसर, सड़क मार्गों समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए 26 से अधिक नोडल अधिकारी तैनात किए थे।
स्टेडियम में DM ने दिलाई स्वच्छता की शपथ:
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने खुद अभियान का नेतृत्व किया। वह हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्वच्छता स्वयंसेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और श्रमदान भी किया।

उनके नेतृत्व में स्टेडियम परिसर से बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अभियान में मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा सहित नगर के संभ्रांत नागरिक, स्कूली बच्चे और खेल प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया और स्टेडियम को कूड़ा रहित बनाया।

जागरूकता को दीर्घकाल की आदत बनाने का लक्ष्य: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने इस दौरान कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और इसे दीर्घकाल की आदत बनाना है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वे स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें। DM ने कहा कि कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डाले तथा स्वच्छता कर्मियों का सहयोग करें। इकट्ठा किए गए कूड़े को नगर निगम, नगर पालिका, नगरपंचायत तथा जिला पंचायत के वाहनों से निर्धारित स्थान पर एकत्रित किया गया।