राष्ट्रपति दौरे को लेकर देहरादून में सतर्कता, 3 नवंबर को चयनित स्कूलों में छुट्टी घोषित

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम…

IMG 20251102 WA00632

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में कुछ स्कूलों में सोमवार 3 नवंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की 31 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक और भीड़ की समस्या से बचा जा सके।

आदेश के मुताबिक, अवकाश केवल उन्हीं स्कूलों में रहेगा जो राष्ट्रपति के रूट या उसके आसपास स्थित हैं। जिले के अन्य स्कूल पहले की तरह खुले रहेंगे और सामान्य रूप से संचालित होंगे। प्रशासन ने संबंधित स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि वीवीआईपी कार्यक्रम के समय किसी तरह की असुविधा न हो।