नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 और 4 नवंबर को प्रस्तावित नैनीताल प्रवास को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। किसी भी सुरक्षा चूक से बचने के लिए प्रशासन ने पूरे नैनीताल जिले को ड्रोन नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, इन दो दिनों के दौरान जिले की सीमाओं में कोई भी व्यक्ति ड्रोन या अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) नहीं उड़ा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरह के ड्रोन या उड़ने वाले उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
