अल्मोड़ा: नई पार्किंग की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल, निगम पार्षदों ने उठाई जॉंच की मांग

अल्मोड़ा-नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप निर्मित पार्किंग की स्थिति पर निगम पार्षदों ने सवाल उठाए हैं। पार्षदों ने पार्किंग की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल…

almora-questions-raised-about-the-quality-of-the-new-parking-lot-municipal-councilors-demanded-an-investigation


अल्मोड़ा-नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप निर्मित पार्किंग की स्थिति पर निगम पार्षदों ने सवाल उठाए हैं।


पार्षदों ने पार्किंग की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए जाँच की मांग की है।
शनिवार को भाजपा से जुड़े निगम के पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह सवाल उठाए।


उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्किंग का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्तियां जताईं।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद पार्किंग का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि फर्श से सीमेंट की परतें उखड़ चुकी हैं, फर्श पर सरिया नजर आ रही है और प्लास्टर जगह-जगह से झड़ने लगा है।

इससे स्पष्ट होता है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और काम में भारी लापरवाही बरती गई है।


पार्षदों ने यह भी कहा कि पार्किंग की छत पर शेड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वाहन धूप और वर्षा दोनों में खुले में खड़े रहते हैं। वाहनों की सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरण भी नहीं हैं। इसके साथ ही वर्षा जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां भी पूरी तरह जाम पड़ी हैं। नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में पार्किंग में पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है, जिससे वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।


पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि नगरवासियों की सुविधा के लिए बनाई गई यह पार्किंग आज खुद परेशानी का कारण बन गई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यदायी संस्था ने जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए और खामियों को दूर नहीं किया, तो भाजपा कार्यकर्ता कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के खिलाफ जिला अधिकारी से वार्ता कर जांच की मांग करने को बाध्य होंगे।


पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया जाएगा और एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उनका कहना था कि जनता के धन से किए गए निर्माण में लापरवाही अस्वीकार्य है और जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान पार्षद अर्जुन बिष्ट और अभिषेक जोशी और कृष्णा सिंह भी मौजूद रहे।


स्थानीय लोगों ने भी पार्किंग की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बारिश के मौसम में यहां पानी भर जाने से वाहनों को खड़ा करना मुश्किल हो जाता है। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग का पुनः निरीक्षण कराया जाए और सभी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।