भरतपुर में तेज रफ्तार यूपी रोडवेज बस बबूल के पेड़ से टकराई, 25 यात्री घायल, 11 की हालत नाजुक

भरतपुर जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से जयपुर जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की…

1200 675 25315593 thumbnail 16x9 dev

भरतपुर जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से जयपुर जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 लोग घायल हुए हैं। इनमें 11 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एएसआई महेश चंद के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब दो बजे बांछरेन गांव के पास तलैया बाबा के समीप हुई। बस काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। जैसे ही बस पेड़ से टकराई, अंदर बैठे यात्री सीटों से उछलकर गिर पड़े और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस चालक और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए महुआ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 11 गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।