एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में चोरों का धावा, 24 लाख के 73 मोबाइल फोन गायब

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित MMRDA ग्राउंड बुधवार की शाम एनरिक इग्लेसियस के धमाकेदार कॉन्सर्ट से गूंज उठा। मशहूर पॉप सिंगर के ‘हीरो’…

n687266985176199818178740cebca6ab6a8b47ce4db3ad83cf8d4029a888237876116c4571e8c5b3468a9a

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित MMRDA ग्राउंड बुधवार की शाम एनरिक इग्लेसियस के धमाकेदार कॉन्सर्ट से गूंज उठा। मशहूर पॉप सिंगर के ‘हीरो’ और ‘बायलामोस’ जैसे हिट गानों पर फैंस झूम रहे थे। लेकिन इसी भीड़ के बीच चोरों ने अपना खेल खेल डाला।

पुलिस के अनुसार, कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कम से कम 73 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत करीब 23.85 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में अब तक सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

कॉन्सर्ट के टिकट काफी महंगे थे। सबसे सस्ती टिकट 7,000 रुपये की थी,जबकि 25,000 से ज्यादा लोग एनरिक इग्लेसियस का लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। करीब 90 मिनट तक चले इस शो में सिंगर ने अपने चार्टबस्टर गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए, उनमें मेकअप आर्टिस्ट, होटल मालिक, पत्रकार, छात्र और बिजनेसमैन जैसे लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।