News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में गुलदार की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। हमीरावाला में एक गुलदार ने घर में घुसकर एक पालतू डॉग पिटबुल को अपना शिकार बना दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। आपको बता दे कि गुलदार गांव हमीरावाला में गुरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के घर में घुस गया था। जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह के पालतू कुत्ते पिटबुल को गुलदार ने अपना शिकार बनाया।
वीडियो में देख सकते हैं कि गुलदार कितनी चालाकी से पिटबुल के पास जा रहा है। उस पर हमला करता है। कुत्ते को मारने के बाद वह उसके पास कुछ देर तक बैठा रहता है। गुलदार के इस हमले के बाद लोगों में दहशत फैल गई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
लोगों का कहना है कि शाम होते ही वो अपने घरों से बाहर निकलने में डरते है। हर समय उन्हें गुलदार का खतरा बना रहता है। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में लोगों के मन में डर बैठ गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी गुलदार ने जसपुर के गांव बढ़ियोवाला में कुत्ते का शिकार किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने घटना को खतरनाक बताया।
