ऋषिकेश में इनफ्लुएंसर तनु रावत के वीडियो को लेकर हिंदू संगठन ने किया बवाल, बताया ‘गरिमा के खिलाफ’

उत्तराखंड के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो को लेकर काफी विवाद हो रहा है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन…

Screenshot 20251030 170526 Dailyhunt

उत्तराखंड के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो को लेकर काफी विवाद हो रहा है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन श्री जय राम योग आश्रम में एक फ्लैट में शूट किए गए इस वीडियो का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे तीर्थ नगरी की गरिमा नष्ट हो रही है और उन्होंने आश्रम प्रबंधन से स्पष्टीकरण भी मांगा है। संगठन का कहना है कि ऋषिकेश धार्मिक का योग नगरी है ऐसे में इस तरह का वीडियो यहां के संस्कृति और परंपरा के अनुरूप नहीं है।


संगठन के सदस्यों ने इस मामले में आश्रम प्रशासन को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस घटना से संबंधित तनु रावत और हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ व्यक्तियों के बीच हुई बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क रखते नजर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं जब ऋषिकेश में इस तरह का विवाद हो रहा हो इससे पहले भी मिस ऋषिकेश ऑडिशन के दौरान हिंदू संगठनों ने वेस्टर्न कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी और विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद ऑडिशन को रोक दिया गया था।


तनु रावत उत्तराखंड की जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर्स हैं। उनके वीडियो अक्सर प्रदेश की पारंपरिक और आधुनिक शैली के मिश्रण के कारण चर्चा में रहते हैं। वर्तमान विवाद के बाद स्थानीय स्तर पर दो राय बन गई है। कुछ लोग धार्मिक मर्यादाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं, जबकि अन्य का कहना है कि यह व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का मामला है।


फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।