अल्मोड़ा में कल ‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर बड़ा अपडेट: माल रोड दो घंटे रहेगी बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

अल्मोड़ा,30 अक्टूबर 2025कल, 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (Ekta Diwas) के रूप में मनाया…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा,30 अक्टूबर 2025कल, 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (Ekta Diwas) के रूप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में, अल्मोड़ा में ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity 2025) का भव्य आयोजन किया जा रहा है।अल्मोड़ा पुलिस ने इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए शहर की सबसे व्यस्त सड़क माल रोड के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो सुबह दो घंटे तक लागू रहेगा।


⚠️ क्या रहेगा बंद और कब?
दौड़ कल सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान:प्रभावित क्षेत्र: माल रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।


दौड़ का रूट:
‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम से होगी और इसका समापन शिखर तिराहे पर होगा।दौड़ में पुलिस, जिला प्रशासन, युवा और स्थानीय नागरिक एकजुट होकर एकता का संदेश देंगे।


यहां होगा ट्रैफिक डायवर्जन
अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रूट का उपयोग करे।
करबला से माल रोड की ओर आने वाले वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा – लोअर माल रोड होकर जा सकेंगे। एनटीडी से शिखर तिराहे की दिशा में आने वाले वाहन फलसीमा, धारानौला, शैल बैंड, लक्ष्मेश्वर, पांडेखोला, लोअर माल रोड से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम खत्म होते ही माल रोड और एल.आर. साह रोड की यातायात व्यवस्था फिर से सामान्य कर दी जाएगी।