अल्मोड़ा। जिला टेबल टेनिस ऐसोसिएशन, अल्मोड़ा द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में विभिन्न आयु वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में पर्यावरण संस्थान, कोसी, कटारमल अल्मोड़ा की आराध्या शर्मा ने अंडर 15 एवं 17 केटेगरी में प्रतिभाग करते हुए सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बताते चलें कि आराध्या शर्मा वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 8 की छात्रा है। कम उम्र में इस तरह की सफलता प्राप्त करना उनके पूरे परिवार और स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार जनों, स्कूल की प्रधानाचार्य महोदया, समस्त शिक्षकों और अल्मोड़ा टेबल टेनिस अकादमी के अपने प्रशिक्षकों हरेंद्र प्रसाद, प्रदीप को दिया है ।
आराध्या के पिता के अनुसार वह वर्तमान में टेनिस एकेडमी से खेल की बारीकियों और तकनीक का ज्ञान प्राप्त कर रही है। अब आराध्या को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने हेतु अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु हरिद्वार जाना है।
