ऑस्ट्रेलिया में दर्दनाक हादसा, गेंद की चपेट में आने से युवा क्रिकेटर की मौत, खेल जगत में छाया सन्नाटा

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की सिर पर गेंद लगने से मौत हो…

IMG 20251030 173531

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई। यह हादसा मेलबर्न के फर्नट्री गली में उस वक्त हुआ जब बेन टी20 मैच से पहले नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह बॉलिंग मशीन से निकलने वाली गेंद का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके सिर या गर्दन पर जा लगी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

इस हादसे ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है। फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने अपने इस खिलाड़ी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बेन बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती क्रिकेटर थे। क्लब के अध्यक्ष आर्नी वाल्टर्स ने कहा कि यह खबर पूरे समुदाय के लिए गहरा सदमा है और क्लब उनके परिवार और टीम के साथ हर संभव मदद करेगा।

यह दर्दनाक घटना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज़ की मौत के ठीक दस साल बाद हुई है जिन्हें 2014 में मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगी थी। बेन ऑस्टिन की मौत के बाद किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के वक्त मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान थे और किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हालात इतने गंभीर हो चुके हैं। अब पूरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर है और हर कोई इस युवा खिलाड़ी के जाने से दुखी है।