ट्रेन में पर्स चोरी होने की बात पर भड़की महिला, एसी कोच की खिड़की तोड़ी, रेलवे ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेन में एक महिला का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ डाला। सोशल मीडिया पर इस घटना का…

n686997284176182569987140e145e30a11ce52e7478577f55de52d72f026408724e9de4812d69b68c4e206

ट्रेन में एक महिला का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ डाला। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब फैल रहा है जिसमें महिला बार बार शीशे पर हाथ मारती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसका बटुआ गायब हो गया था। उसने रेलवे स्टाफ से मदद मांगी लेकिन जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो उसने गुस्से में खिड़की तोड़ दी।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बहुत परेशान है और उसके पास एक छोटा बच्चा भी बैठा है। आसपास बैठे यात्री उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनती। जैसे ही शीशा टूटता है तो कांच के टुकड़े पूरे कोच में बिखर जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं।

इस वीडियो को एक्स पर प्रमोद राव नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक महिला का पर्स चोरी हो गया था और जब उसने आरपीएफ से मदद मांगी तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उसने गुस्से में खिड़की तोड़ दी। यह वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अब इस मामले पर रेलवे की तरफ से सफाई दी गई है। आरपीएफ दिल्ली डिविजन ने कहा है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला मानसिक रूप से परेशान थी। उसे आरपीएफ ने हिरासत में लेकर जीआरपी नई दिल्ली को सौंप दिया। रेलवे ने साफ कहा कि पर्स चोरी की बात पूरी तरह गलत है।

वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। किसी ने कहा कि यह सिविक सेंस की कमी है तो किसी ने लिखा कि सिस्टम पर भरोसा खत्म हो गया है। कई यूजर्स ने महिला के बच्चे के लिए चिंता जताई और कहा कि वह इस घटना को शायद कभी भूल नहीं पाएगा।